Loading...
अभी-अभी:

खरगोन में गिट्टी मशीन की डस्ट से लोगों के जीवन पर पड रहा बुरा असर

image

Jan 3, 2018

खरगोन। खरगोन जिले के कसरावद ब्लाक की ग्राम पंचायत रूपखेड़ा के तीस से ज्यादा परिवारों ने एसडीएम कार्यालय में पहुचकर आबादी क्षेत्र के पास चल रही गिट्टी मशीन को हटाने की मांग करते हुए शिकायती पत्र दिया। ग्रामीण पप्पू नायक,उमराव नायक,मुकेश नायक व बाबू का कहना है कि हमारी आबादी क्षेत्र क्रमांक 2 में गणपति पटेल की गिट्टी मशीन लगी हुई है जिसकी निकलने वाली डस्ट से लोगो के स्वास्थ पर बुरा असर पड़ रहा है लोगो को सांस और एलर्जी की शिकायत हो रही है वहीं विस्फोट के माध्यम से पत्थरोें को फोड़ा जाता है इससे मकानों की दीवारों में दरारें पड़ रही है यहाँ तक कि कुछ माह पूर्व राधू भावसिंग का मकान गिर गया था,ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के द्वारा घोषित आबादी में अधिकांस परिवार मजदूर वर्ग के रहते है और मजदूरी पर जाने के बाद कब विस्फ़ोट हो जाये व बड़े वाहनों के निकलने से हमारे छोटे बच्चो की चिंता बनी रहती है, ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों को देखते हुए आबादी क्षेत्र से गिट्टी मशीन को हटाया जाए।