Loading...
अभी-अभी:

खान नदी की सफाई को लेकर कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

image

Sep 17, 2017

इंदौर : एनजीटी के आदेश के बाद इंदौर प्रशासन ने खान नदी की सफाई की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रशासन ने बीते दो महीनों में नदी के 12 किलोमीटर के दायरों को पूरी तरह से साफ कर उसके पुराने स्वरूप में लाने के प्रयास शुरू कर दिए है। इसी कड़ी में इंदौर कलेक्टर निशान्त वरबड़े ने भी नदी सफाई अभियान का दौरा किया, साथ ही जिस तरह से नदी की सफाई काफी धीमे तरीके से हो रही है उस पर नाराजगी जाहिर कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि काम में तेजी लाई जाएं और जल्द से जल्द नदी को उसको पुराने स्वरूप में लाया जाएं।

कलेक्टर ने चिड़ियाघर के सामने स्थित नदी के सफाई अभियान का दौरा किया और बारीकी से जो काम हुए है उनका निरीक्षण किया। कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही नदी में नाव भी चालाई जाएगी जो देश के साथ प्रदेश के लिए खुशी के बात रहेगी। कलेक्टर ने सामाजिक कार्यकर्ता किशोर कोडवानी को इस काम को करने के लिए बधाई दी।