Loading...
अभी-अभी:

गुर्जर समुदाय में अब शराब पीने और बेचने पर संत हरिगिर ने लगाया जुर्माना

image

Mar 30, 2017

मुरैना। देश के अधिकांश राज्यों में इन दिनों शराबबंदी को लेकर सड़क से संसद तक बहस छिड़ी हुई है। मुरैना जिले के गुर्जर समुदाय के 70 से अधिक गांव वालों ने आज समाज के संत कैलाशवासी जौधा बाबा के मंदिर पर संत हरिगिर महाराज की उपस्थिति में शराब से तौबा कर ली है। इन गांवों में गुर्जर समुदाय का कोई भी व्यक्ति शराब पीते, बेचते पाया गया तो पहली बार 11 हजार का जुर्माना किया जायेगा। इसके बाद भी उसकी गतिविधि समाज के निर्णय के विरुद्ध हुईं तो उसका हुक्का-पानी बंद कर दिया जायेगा। आज हुये इस निर्णय से पूर्व संत हरिगिर महाराज के निर्देश पर समाज के युवाओं द्वारा लगभग 100 किमी की पैदल यात्रा शराब बंद करने के लिये निकाली गई। जिसमें साधु-संत तथा समाज के सभी वर्गों के लोग शामिल हुये थे। विदित हो कि संत हरिगिर महाराज के निर्देश पर गुर्जर समुदाय ने दहेज प्रथा व मृत्यु भोज पर रोक लगाई है। इस दौरान प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री रूस्तम सिंह, सहित गुर्जर समाज सहित अन्य समाज के नेता एवं बडी संख्या में उपस्थित थे। - सुल्तान सिंह- ग्रामीण गुर्जर समुदाय