Loading...
अभी-अभी:

चोरी के मामले को नहीं दर्ज कर रही चित्रकूट पुलिस

image

May 3, 2017

सतना। चित्रकूट में पुलिस की निष्क्रियता के चलते वाहन चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रही है। शहर में अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह हावी होता जा रहा है। पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम शाबित हो रही है। जानकारी के मुताबिक यहां से हर चौथे दिन एक बाइक चोरी हो रही हैं। जबकि कामतानाथ प्रमुख द्वार में बाकायदा पर्यटक पुलिस चौकी है, लेकिन पिछले 3 माह के दौरान दर्जनों श्रद्धालु और स्थानीय लोग बाइक चोरों के शिकार हो चुके हैं। नयागांव थाना में आरोपियों को पकड़ना तो दूर वहां FIR तक मुश्किल से दर्ज किया जा रहा है।

नयागांव थाना के टीआई देवी सिंह उइके खुद चोरों को पकड़ने की बजाय लोगों के लिए बाइक चोरो को पकड़ने के लिए मशविरा दे रहे हैं। लेकिन वो खुद तो चोरो के पकड़ में आने के बाद छोंड़ देते हैं पिछले दिनों बाइक चोर गिरोह का एक सरगना बजरंग दल का कार्यकर्ता आशीष त्रिपाठी व अन्य 3 सदस्य 2 चोरी की बाइक सहित पकडे गए थे, लेकिन सभी को छोंड़ दिया गया इसके बाद से हर चौथे दिन बाइकें चोरी हो रही हैं और पुलिस एफआईआर दर्ज करने में आनाकानी कर रही है।  - स्वराज संवाददाता, रामनरेश श्रीवास्तव,चित्रकूट