Mar 7, 2017
भोपाल। जनसंपर्क, जल-संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज अपने निवास परिसर और चार इमली क्षेत्र में पंचवटी से पोषण अभियान के अंतर्गत पांच फलदार जामुन, मुनगा, नीम, नींबू और करोंदा के पौधे लगाए। महिला-बाल विकास विभाग की ओर से यह पौधा रोपण अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है। जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि फलदार वृक्षों में भी ऐसे वृक्षों का चयन, जिनके फल स्वास्थ्य की दृष्टि से उपयोगी है, सराहनीय है।