Mar 8, 2017
ग्वालियर। ऑरियंटल बैक ऑफ कॉमर्स की मानसिक आरोग्य शाला में चोरों ने सेंधमारी की। चोर बैंक की दीवार तोड़कर दाखिल हुए। मामला मंगलवार की रात का है। जानकारी के मुताबिक चोरों ने बैंक में चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन चोर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए। घटना की जानकारी सुबह उस समय लगी जब बैंक खोली गई। मामले की सूचना मिलते ही बहोडापुर थाना पुलिस और बैंक के आलाधिकारी को दी गयी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
बैंक अधिकारी उमाशंकार का कहना है कि चोर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए है लेकिन जब बैंक अधिकारियों से पूछा गया कि रात के समय बैंक मे कोई सुरक्षा कर्मी या सीसीटीवी कैमरे क्यों नहीं थे, इस बात को लेकर उनके पास कोई ठोस जवाब नहीं था। - ग्वालियर से एक्सप्रेस रिपोर्टर विनोद शर्मा