Loading...
अभी-अभी:

जवान की मौत की होगी छानबीन

image

Aug 17, 2017

भोपाल : जिले में पदस्थ एसएएफ जवान मनीष त्रिपाठी की बेरहमी से हुई पिटाई के बाद मंगलवार शाम को ग्वालियर के एक हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवार का आरोप हैं कि ई 18 बटालियन के साथी जवानों ने उनके साथ मारपीट की थी।  

दरअसल ग्वालियर की तानसेन कॉलोनी में रहने वाला मनीष त्रिपाठी(45) ई 18  बटालियन शिवपुरी में पदस्थ था और उनकी ड्यूटी विधानसभा में थी। मगर इस समय वह छुट्टी पर चल रहा था। लगभग एक साल से मनीष कोतवाली थाना परिसर स्थित डी कंपनी में रह रहा था। आईजी मकरंद देउस्कर ने बताया कि 8 अगस्त को मनीष ने अपनी मां को फोन किया था और कहा था कि उसकी हालत ठीक नहीं हैं, वे लोग उसे लेने आ जाए। मां व परिवार के अन्य सदस्य भोपाल पहुंचे तो पता चला कि मनीष होटल शिखा में रुके थे।

13 अगस्त को जवान प्रशांत शर्मा के साथ मनीष को ग्वालियर भेज दिया गया था। जहां जेएच हॉस्पिटल में मनीष का इलाज चल रहा था और मंगलवार शाम को इलाज के दौरान मनीष की मौत हो गई। हालांकि आईजी मकरंद देउस्कर ने कहा हैं कि ग्वालियर पुलिस भोपाल पुलिस के लिए डायरी भेज रही हैं। जिसकी जांच की जाएगी कि मनीष की मौत कैसे हुई हैं।