Loading...
अभी-अभी:

जेयू के 272 छात्रों की परीक्षाएं निरस्त 

image

Sep 18, 2017

ग्वालियर : जीवाजी यूनिवर्सिटी ने बीए, बीकॉम, बीएससी, लॉ, बीसीए, एमए सहित अन्य परीक्षाओं में नकल के आरोपी 278 में से 272 छात्रों की संबंधित विषय की परीक्षा निरस्त कर दी हैं। अनुचित साधन निराकरण समिति की अनुशंसा पर जेयू ने यह निर्णय लिया हैं।

इस सख्ती से छात्र चिंता में हैं। जेयू ने इस निर्णय से संबंधित कॉलेजों को अवगत करा दिया हैं। जेयू की परीक्षाओं में पर्यवेक्षकों की ओर से नकल प्रकरण तैयार किए थे। उन्हें अनुचित साधन निराकरण समिति को भेजा था।

समिति ने अलग-अलग दिनों में सुनवाई कर छात्रों को अपना पक्ष रखने का अवसर दिया था, लेकिन ज्यादातर छात्र अनुपस्थित थे। इसलिए ऐसे छात्रों के संबंध में एकतरफा निर्णय लेकर उनकी उस विषय की परीक्षा निरस्त कर दी, जिसमें नकल पकड़ी गई थी।

जिन छात्रों ने अपना पक्ष रहा, लेकिन वे यह साबित करने में सफल नहीं हो सके कि उन्होंने नकल नहीं की। इसलिए ऐसे छात्रों की परीक्षा भी निरस्त कर दी। परीक्षा नियंत्रक राकेश कुशवाह ने कॉलेज संचालकों व छात्रों को इस कार्रवाई से अवगत करा दिया।