Loading...
अभी-अभी:

डेंगू मचा रहा कहर, हुई 2 की मौत

image

Nov 3, 2017

ग्वालियर : चंबल अंचल में इन दिनों डेंगू का जबरदस्त कहर चल रहा है। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने अहम कदम उठाया है। अब वह ग्वालियर में हर वार्ड स्तर पर डेंगू के मच्छर और उसके लार्वा को खत्म करने के लिए पार्षदों का सहारा लेगा।

यानि कि अब हर पार्षद अपने वार्ड में डेंगू के मच्छर को खत्म करने लिए खुद दवाओं का छिड़काव कराएगा, साथ ही इस दौरान मलेरिया विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। दरअसल अकेले ग्वालियर जिले में डेंगू से दो मौत चुकी है। साथ ही पूरे संभाग में 4 से ज्यादा मौतें हो चुकी है।

जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने कदम उठाया है। क्योंकि बीती रात ग्वालियर की जीवाजी विश्वविधालय के प्रोफेसर अशोक शर्मा की डेंगू के कारण दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गयी है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के लिए परेशानी बढ़ गई है और स्वास्थ्य महकमा मरीजों की सेहत पर निगरानी कर रहा है।

अक्टूबर में 1430 का टेस्ट हुआ था, जिसमें 386 लोग पॉजीटिव निकले। ग्वालियर जिले में 191 से ज्यादा डेंगू के मरीज हैं। जिसमें दो लोगों की मौत हो चुकी है। अब पार्षद अपने इलाके से खुद डेंगू के लार्वा को नष्ट करेंगे।