Loading...
अभी-अभी:

धरने के 13 वें दिन भूख हड़ताल व अर्धनग्न प्रदर्शन पर दिव्यांग

image

Dec 30, 2017

**भोपाल।**राजधानी में दिव्यांगों का धरना लगातार 13 दिन से जारी है। पिछले 13 दिनों से अपनी मांगों को लेकर नीलम पार्क में बैठे दृष्टिबाधित इस ठिठुरती ठंड में बैठने को मजबूर हैं। दिव्यांगों का आरोप है कि शासन से लेकर प्रशासन तक हर जगह गुहार लगा चुके हैं। 13 दिनों से धरने पर बैठे होने पर भी किसी को कोई फर्क नहीं पडा,जिस को लेकर दिव्यांग अपने धरने के 13 वें दिन भूख हड़ताल व अर्धनग्न प्रदर्शन पर बैठ गए हैं। दिव्यांगों के धरने के 13 वें दिन प्रदेश के मुख्य मंत्री को फूल रामदरबार का फोटो व अपना मांग पत्र देने जा रहें थे, मुख्यमत्री के न होने पर ए डी एम ने दिव्यागों से भेंट की। दिव्यांगों का कहना है, कि विधायकों की सैलेरी 10 वर्षो में 70 हजार से 1 लाख 30 हजार हो सकती है ,तो हमारी 300 से 1500 क्यों नहीं। वहीं अधिकारियों का कहना है कि दिव्यागों की 50 प्रतिशत मांग मान ली गई है। रोजगार समेत अपनी 23 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन धरने पर दृष्टिबाधितों नेे ऐलान किया है कि जब तक मांगें नहीं मानी जाती धरना जारी रहेगा।