Loading...

नए तरीके से होगी टैक्स की वसूली

image

Aug 16, 2017

ग्वालियर : अरबों रुपए के घाटे से झूज रही ग्वालियर नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स वसूलने के लिए नया तरीका निकाला हैं। वह अब करंट प्रॉपर्टी के साथ-साथ नई प्रॉपर्टी टैक्स आधार कार्ड के नंबर से वसूल करेगा। इसके लिए निगम कमिश्नर ने प्रदेश के वाणिज्यिक कर के प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव से भी लंबी बात की हैं। जिसके बाद निगम अब नई प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रेशन ने बाद उसका डाटा अपने पास मांगा लेगा। जिससे वह उस प्रॉपर्टी का मूल टैक्स वसूल सकेगा।

दरअसल इन दिनों प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री में आधार नंबर लिया जा रहा हैं। लेकिन जिन प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री पुरानी हैं और वह आधार नंबर से नहीं जुड़ी हैं, उसे आधार से जोड़ने का काम भी शुरू हो गया हैं। ऐसे में ग्वालियर नगर निगम प्रॉपर्टी पर नजर रख सकेगा, साथ ही पुरानी प्रॉपर्टी से भी नए सिस्टम से टैक्स वसूली कर सकेगा।