Loading...
अभी-अभी:

नाइट शूटिंग कॉम्पिटिशन का हुआ आयोजन

image

Sep 9, 2017

इंदौर : रेवती रेंज बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर में शनिवार को शूटिंग कॉम्पिटिशन का आखरी दिन था। तीन दिवसीय शूटिंग कॉम्पिटिशन में देश भर से तकरीबन 300 अव्वल शूटरर्स ने इस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया था। ये कॉम्पिटिशन देश का पहला नाइट कॉम्पटिशन था।

इस कॉम्पिटिशन का मुख्य उद्देश्य रात के समय जिस तरह बॉर्डर पर घुसपैठ होती हैं और देश के शूटर नाइट शूट में शूट नहीं कर पाते हैं, इसलिए इस तरह की नाईट कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया था।पांच चरणों में पूरे हुए इस कॉम्पिटिशन में विजयी शूटरर्स को बीएसएफ के अधिकारियों की मौजूदगी में गोल्ड, सिल्वर और ब्रौंस मैडल के साथ ट्राफी से नवाजा गया। इसी के साथ ही जवानों और अधिकारियों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी रखा गया था।