Jun 1, 2017
इंदौर। आबकारी विभाग ने बड़ी सफलता हासिल की है। आबकारी टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पांच क्विंटल अवैध भांग बरामद हुई है। आरोपियों के पास से महिंद्रा पिकअप वाहन भी जब्त किया गया है, जिसमें वे भंग ले जा रहे थे। आबकारी अधिकारी स्वाति शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि आजाद नगर थाना क्षेत्र स्थित तीन इमली चौराहे से दो युवक महिंद्रा पिकअप वाहन में अवैध भांग ले जाने की तैयारी में हैं। इसके आधार पर टीम गठित कर तीन इमली चौराहे पर घेराबंदी की गई। देर शाम तलाशी के लिए एक पिकअप को रोका गया। तलाशी लेने पर वाहन में से पांच बोरों में भरी पांच क्विंटल भांग बरामद की गई। इसके साथ ही दोनों आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया गया। पकड़े गए आरोपियों के नाम नवलसिंह पिता वैरसिंह और जबरसिंह पिता तानसिंह है। आबकारी अधिकारी के अनुसार आरोपी उक्त भांग की डिलेवरी करने देवास ले जा रहे थे। आबाकरी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि विवेचना पूरी होने के पहले इस मामले में कुछ भी नहीं कहा जा सकता।