Loading...
अभी-अभी:

पैंट्री कार के मिनरल वाटर से बिगड़ी यात्रियों की तबीयत

image

Jan 12, 2018

इटारसी। नांदेड़ से अमृतसर जाने वाली 12715 सचखंड एक्सप्रेस के एसी के बी-4 में सफर कर रहे कुछ यात्री फूड पॉइज़निंग के शिकार हो गए। घटना मनमाड़ स्टेशन के पास की बताई जा रही है। यात्रियों का आरोप था कि पेंटीकार से लिया गया मिनरल वाटर की बोतल का पानी पीने से बीमार हुये है। ट्रेन यात्रियों ने बताया कि पानी पीने के कुछ देर बाद ट्रेन आगे निकलते ही यात्रियों की तबीयत खराब होने लगी। अन्य यात्रियों के साथियों की हालत खराब होने से हड़कंप मच गया। सभी ने तत्काल टीसी को सूचना दी। टीसी ने भोपाल कंट्रोल रूम को खबर की और वहां से इटारसी में स्टेशन प्रबंधन एवं जीआरपी-आरपीएफ को सूचना दी। इटारसी स्टेशन पर भारी संख्या में रेलवे व सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ट्रेन में पहुंची और यात्रियों को उपचार दिया। एक बच्चे की हालत गंभीर होने से ट्रेन से उतार होशंगाबाद के निजी अस्पताल में भती किया गया। इस दौरान प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची सचखंड एक्सप्रेस के यात्रियों ने रेलवे स्टेशन पर जमकर अपना विरोध दर्ज करवाया एवं मैनेजर के खिलाफ शिकायत दर्ज की साथ ही रेलवे अधिकारियों से उचित कार्यवाही की मांग की है।