Loading...
अभी-अभी:

फर्जी तरीके से मालिक के खाते से निकाले लाखों रुपए, 1 आरोपी गिरफ्तार

image

Nov 13, 2017

भोपाल : राजधानी से लगे मंडीदीप में एक कम्पनी मालिक के खाते से 42 लाख रुपए फर्जी तरीके से  निकालने वाले एक आरोपी को साइबर क्राइम पुलिस ने जबलपुर से गिरफ्तार किया है। आपको बता दे कि मंडीदीप में प्रोम्ट इंजीनियर्स कम्पनी के मालिक के खाते से 42 लाख रुपए नाईजीरिया के लोगों ने निकाले थे।

जिस पर साइबर पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था और इसी की जांच में आये तीन लोगों ने मालिक की हू-ब-हू चेहरे के मिलान कर के बीएसएनएल से फर्जी तरीके से सिम निकाने का काम किया था। जिस पर साइबर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया था, मगर एक आरोपी राजेन्द्र सतनामी फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने जबलपुर से गिरफ्तार कर लिया है।

ये आरोपी पहले से ही जबलपुर में 420 का अपराधी है और इस पर 2000 हजार का इनाम भी था। कुल मिला कर साइबर सेल ने अभी तक 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और राजेन्द्र सतनामी को 16 तारीख तक रिमांड पर लिया है, साथ ही साइबर सेल और भी पूछताछ कर रही है।