Loading...
अभी-अभी:

फर्जी दस्तावेजों से नौकरी, महिला अधिकारियों पर मामला दर्ज

image

Jul 7, 2017

भोपाल : फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी पाने वाली दो महिला अधिकारियों के खिलाफ एमपी नगर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया हैं। दोनों महिलाएं सगी बहने हैं, जिनका नाम निसार सुल्तान और निगहत परवीन हैं। इन दोनों ने वर्ष 2007-08 में फर्जी दस्तावेज लगाकर रोजगार गारंटी नर्मदा भवन में नौकरी हासिल की थी। निसार सुल्तान ने लेखा अधिकारी और निगहत परवीन ने सहायक लेखा अधिकारी के पद पर कार्यरत थी। एमपी नगर पुलिस के मुताबिक नर्मदा भवन स्थित म.प्र. रोजगार गारंटी परिषद के अतिरिक्त संचालक सुरेश आर्य ने इस मामले की शिकायत एमपी नगर थाने में दर्ज कराई थी कि इनके द्वारा कम्पयूटर सहित अन्य सर्टिफिकेट जो नौकरी के समय लगाये थे वह फर्जी हैं। इसी मामले में जांच करने के बाद पुलिस ने दोनों बहनों पर मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल दोनों बहने अभी फरार हैं। पुलिस का कहना हैं कि जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।