Loading...
अभी-अभी:

फर्जी दस्तावेज बनाने वाला ठग गिरफ्तार, मास्टरमाइंड सीए की तलाश शुरू 

image

Nov 3, 2017

इंदौर : पुलिस ने 27 अक्टूबर को एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया था, जिसने फर्जी दस्तावेज बनाकर 14 से ज्यादा प्लॉट अपने नाम करवा लिए थे। शातिर ठग के खिलाफ 3 साल पहले देपालपुर  थाने में मामला भी दर्ज हुआ था, लेकिन तब से ही ये पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।

सराफा पुलिस ने राहुल जैन को देपालपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया था।  राहुल जैन को जब देपालपुर पुलिस ने रिमांड पर लिया, तो उसने बताया कि वो सीए सौरभ कोठरी के कहने पर फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी का काम करता था और उसे इसका कमीशन मिलता था।

उसे 5 से 10 हजार रुपए कमीशन के मिलते थे, वो अलग-अलग जगहों पर कभी मुंह पर कपड़ा बांधकर, तो कभी हेलमेट पहनकर मिलता था। जिससे लोग उसे पहचान नहीं पाते थे। आरोपी राहुल जैन के बयानों के आधार पर सीए सौरभ कोठरी को आरोपी बनाया गया है। पुलिस का कहना है कि असली मास्टरमाइंड सीए सौरभ कोठरी है, जिसके विरुद्ध एफआईआर की गई है।