Loading...
अभी-अभी:

बिजली चोरी पर पश्चिम विधुत मण्डल प्रशासन सख़्त

image

May 11, 2017

इंदौर। पश्चिम विधुत मण्डल ने बकाया बिजली बिल और अवैध बिजली उपयोग पर नकेल कसना शुरूकर दिया है। गुरूवार को विधुत मण्डल विभाग ने मेन्टेन्स को लेकर क्षेत्र में 10 टीमें बनाई है। साथ ही रिवेन्यू को लेकर लगातार करवाई की जा रही है। विभाग ने ऐसी कालोनी भी चिन्हित की है जो सबसे ज्यादा अवैध बिजली का उपयोग कर रहे है। पश्चिम विधुत मण्डल के संगम नगर जोन ने अलग तरह की व्यवस्था की है। पूरे जोन को 11 ब्लॉक में बांटा गया है, इसी के साथ 10 टीमो को 11 ब्लाकों की जवाबदारी दी गई है। जिससे शहरवासियों को बिजली कटौती का सामना न करना पड़े। विभाग बकाया राशी वाले पर लगातार क्षेत्र में चालानी करवाई कर रहा है। चालानी करवाई करते हुए विभाग ने 45 लाख रुपये की वसूली की है। यह करवाई दुकानों मकानों के साथ शादी पार्टियों में अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वालों पर भी की जा रही है।