Loading...
अभी-अभी:

बैंक कर्मचारी ने ही उडा दिए खाताधारको के रूपए

image

Jan 13, 2018

मन्दसौर। क्या आप जानते है कि जहां आप अपने रुपयों को सुरक्षित मानते है, किन्तु अगर वहां से ही आपके रुपयों का गायब होना शुरू हो जाए, तो उस पर भरोसा करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही एक मामला मन्दसौर से सामने आया है जहां एक बैंक के कर्मचारी ने कितने ही खातेधारको की कमाई को अपनी अय्याशियों में उड़ा दिया। जी हां, सेंट्रल मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक मन्दसौर शाखा के कर्मचारी पर अय्याशियों का ऐसा भूत सवार हुआ, कि उसने अपनी अय्याशियों के लिए बैंक में आई हुई रकम का उपयोग करना शुरू कर दिया और ऐसा करते हुए उसने करीब 12 लाख 80 हजार रुपये बैंक से साफ कर दिए। बैंक कर्मचारी आरोपी राहुल तिवारी यह कार्य कई महीनों से करता हुआ आ रहा था। इसके पहले नीमच जिले की जमुनिया कलां में स्थित बैंक में भी राहुल द्वारा करीब 7 लाख रुपयों का गबन किया गया था। जिसके चलते वहां के मैनेजर ने आत्महत्या भी कर ली थी। जिसे मन्दसौर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस द्वारा यह बताया जा रहा है कि राहुल के खिलाफ इनकी ही बैंक द्वारा विभागीय जांच भी की जा रही थी। साथ ही वह यह रुपये अपनी अय्याशीयो पर खर्चा करता था। जिसमे वह इंदौर और मुम्बई के डांस बार क्लब में रंगरलिया मनाया करता था। पुलिस का यह भी कहना है कि राहुल ने यह रुपये अपनी उधारी चुकाने के लिए निकाले थे। जिस पर पुलिस ने आपराधिक धोखाधड़ी का प्रकरण पंजीबद्ध किया है। और आगे भी जांच की जा रही है। इस घटना में कैशियर राहुल द्वारा जिस तरह से बैंक को चकमा देकर लाखो रुपयों की हेराफेरी की गई। उसको देखकर यह साफ जाहिर होता है कि आम जनता का पैसा बैंकों में अब भी सुरक्षित नही है। साथ ही अब भी बैंकों में ऐसी तकनीकी और आधुनिक प्रणाली की आवश्यकता है जो खातेधारको के रुपयों की सुरक्षा को देखते हुए सिर्फ बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ही उपयोग में लाई जा सके, ना कि किसी कैशियर द्वारा।