Loading...
अभी-अभी:

बैटरी चलित गाड़ियों पर रेलवे के ठेकेदार नहीं ढो सकेंगे सामान

image

May 9, 2017

इंदौर। रेलवे स्टेशन पर चलाई जा रही बैटरी चलित गाड़ियों के चलने की वजह से कुलियों की रोजी रोटी पर संकट खड़ा हो गया है। कुलियों ने इसकी शिकायत केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से की। कुलियों का कहना है कि रेलवे ने बैटरी चलित गाड़ियों की व्यवस्था विकंलागों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए की हैं, लेकिन ठेकेदार कंपनी यात्रियों को सामान सहित बैठाने का काम कर रहे है कुलियों की शिकायत को सही मानते हुए मनोज सिन्हा ने तुरंत डीआरएम को इस मामले में हस्तक्षेप कर बैटरी चलित गाड़ियों में सामान ढोने और सामान्य नागरिकों को बैठाने के मामले में रोक लगाने के निर्देश जारी किए।