Loading...
अभी-अभी:

भोपाल का रेलवे स्टेशन देश के सबसे गंदे स्टेशनों में शामिल 

image

May 17, 2017

भोपाल। देश की स्वच्छता सर्वेक्षण में दूसरे नंबर पर रहे भोपालवासियों के लिए बुरी खबर, भोपाल रेलवे स्टेशन को देश के सबसे गंदे स्टेशनों की सूची में सातवें नंबर पर रखा गया है। क्वालिटी कौंसिल ऑफ इंडिया के सर्वे में इसका खुलासा हुआ। इंडियन रेलवे ने एक सर्वे के बाद टॉप-10 सबसे गंदे रेलवे स्टेशनों की सूची जारी की है। वहीं इस सूची के जारी होने के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने उम्मीद जताई है कि रेलवे के सफाई मानकों में जल्दी ही सुधार किया जाएगा। वहीं देश के सबसे साफ रेलवे स्टेशन की सूची में विशाखापत्तन को पहला स्थान मिला है जबकि पूणे देश का सबसे गंदा रेलवे स्टेशन घोषित किया गया है।

उत्तर प्रदेश का मुगलसराय इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। आसाम का गुवाहाटी स्टेशन देश का तीसरा सबसे गंदा स्टेशन है। चौथे नंबर पर राजधानी दिल्ली का निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन आता है। पश्चिम बंगाल का सियालदाह पांचवें नंबर पर है। यूपी का कानपुर देश का छठा सबसे गंदा स्टेशन है। भोपाल स्टेशन इस लिस्ट में सातवें नंबर पर है। बिहार का मुजफ्फरपुर देश का आठवां सबसे गंदा स्टेशन है। दक्षिण भारतीय राज्य केरल का त्रिशूर इस लिस्ट में नौंवें नंबर पर है। यूपी का एक और स्टेशन वाराणसी इस लिस्ट में दसवें नंबर पर है।