Loading...
अभी-अभी:

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा आदिमजाति विभाग का छात्रावास 

image

Apr 1, 2017

बुरहानपुर। आदिमजाति विभाग के आश्रम और छात्रावास भ्रष्टाचार के शिकार बनते जा रहे हैं। जिसका खामियाजा छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है। जिले में 12 आश्रम और 34 प्री और पोस्ट मेट्रिक छात्रावास हैं। लेकिन इन सभी के हाल बुरा होता जा रहा हैं। आश्रम में 90 बच्चों के मात्र 20 पलंग और गद्दे हैं। इन आश्रम और छात्रावासों से अधीक्षक भी ज्यादातर गायब रहते हैं। यहां रहने वाले बच्चे चौकीदार और रसोई के भरोसे रहते हैं। ऐसा ही कुछ हाल खकनार के ग्राम पांगरि के आश्रम का भी है। यहां रिकॉड में तो 88 बच्चे दर्ज हैं, लेकिन शिक्षा विभाग के समग्र पोटल पर मात्र 29 का आंकड़ा ही दिया गया है। जबकि शासन के खाते से 88 बच्चों की राशि हर माह निकाली जा रही है। इस मामले में अधीक्षक गोलमोल जवाब दे रहे हैं। विभागीय अधिकारी जांच के बाद कार्रवाई करने का निर्देश दे रहे है।