Loading...
अभी-अभी:

शिक्षाकर्मियों की हड़ताल के बीच नये शैक्षणिक सत्र की शुरुआत

image

Apr 1, 2017

रायपुर। शिक्षाकर्मियों की हड़ताल की चेतावनी के बीच आज से नये शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो गई। हालांकि नये शैक्षणिक सत्र के बावजूद सरकारी स्कूलों में अभी तक न तो किताबें बंट पाई हैं और न ही पोशाक। लिहाजा आधी-अधूरी तैयारी के बीच आज से शैक्षणिक सत्र की शुरुआत कई सवालों को भी जन्म दे रही है। अभी तक सिर्फ बस्तर के क्षेत्रों में पोशाक भेजी गई है। जबकि संकुलों में पहुंची किताबें स्कूल तक पहुंचने में अभी लंबा वक्त लग सकता है। इस साल जगदलपुर से शाला प्रवेश उत्सव की शुरुआत हो रही है। स्कूल शिक्षा विभाग का दावा है कि अप्रैल तक किताब और जून तक यूनिफार्म और जुलाई तक साइकिल वितरण का काम पूरा कर लिया जायेगा। आज से स्कूल दो पालियों में लगेगा। पहली पाली सुबह 7.30 बजे से11.30 बजे तक और हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक लगेगी।