Mar 27, 2017
जबलपुर। संभाग के चरगंवा में मजदूरों से भरा मिनी बस पलटने से 15 लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 30 से ज्यादा मजदूर घायल हुए है। घायल लोगों को ले जा रही एम्बुलेंस भी नानाखेड़ी के पास पलट गई। इसमें एम्बुलेंस के ड्राइवर की मौत हो गई। फिलहाल घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि घायलों में 8 मजदूरों की हालत बेहद नाजूक बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक ट्रक में 50 से ज्यादा मजदूर सवार थे। मिनी ट्रक की रफ्तार तेज होने के कारण आज सुबह 8 बजे के कमतिया, नुनपुर के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। चीख-पुकार सुन ग्रामीणों ने लोगों को वाहन से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। चरगवां थाने का पुलिस दल मौके पर पहुंच गया। हादसे की खबर मिलते ही बरगी विधायक प्रतिभा सिंह, कलेक्टर महेश चौधरी, एसपी महेंद्र सिकरवार भी मौके पर पहुंच गए।
जबलपुर के एसपी महेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि चरगवां के आसपास के यह मजदूर ललपुर गांव में स्थित एक फार्म हाउस में काम करने जा रहे थे। रास्ते में मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद 12 मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि 3 की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हुई। उन्होंने यह भी बताया कि 30 से ज्यादा घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
बताया यह भी जा रहा है कि ड्राइवर ने ढलान पर मिनी ट्रक का इंजन बंद कर दिया था। इस दौरान मिनी ट्रक असंतुलित हो गया। इंजन बंद होने की वजह से ड्राइवर संतुलन नहीं रख सका, जिसके बाद ड्राइवर चलती गाड़ी से कूद गया। ड्राइवर के स्टियरिंग छोड़ने के कुछ ही पलों के बाद मिनी ट्रक आगे जाकर पलट गया। सरकार ने हादसे में मारे गए लोगाें के परिवारवालों को 1-1 लाख रुपए, जबकि घायलों को 50 हजार रुपए देने का ऐलान किया है।