Loading...
अभी-अभी:

मध्यप्रदेश में वीआईपी कल्चर खत्म करने का नया फरमान जारी

image

May 4, 2017

भोपाल। मध्यप्रदेश में अब वीआईपी कल्चर खत्म करने के लिए नया फरमान जारी कर दिया गया है। लालबत्ती के बाद अब मध्यप्रदेश सरकार ने हूटर और गाड़ियों पर नंबर प्लेट पर भी पाबंदी लागू कर दी है। सरकार के आदेश के बाद अब नेताओं में हड़कंप का माहौल है। सरकार ने साफ कर दिया है कि हूटर और गाड़ियों के सामने नंबर प्लेट की जगह विधायक, सांसद वाली प्लेट्स भी हटाई जायें। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि ये पाबंदी भी लागू कर दी गयी है। सीएम शिवराज ने भी मंत्रियों के साथ टिफिन पार्टी में हूटर हटाने के निर्देश दिये थे। सीएम शिवराज के निर्देश के बाद उम्मीद की जा रही थी कि नेताओं के चार पहिया वाहनों से हूटर और नेम प्लेट्स तुरंत हट जायेंगे। विधायक आरडी प्रजापति और संतोष मालवीय ने इस फैसले को वीआईपी कल्चर खत्म करने का एक बड़ा कदम बताया हैं।