Loading...
अभी-अभी:

महिलाओं व बच्चों में हो रहे अपराध की सूची में मप्र का दूसरा और छग का चौथा स्थान

image

Jul 19, 2017

भोपाल : बच्चों और महिलाओं पर होने वाले अपराधों के आंकड़ों से मध्यप्रदेश एक बार फिर बदनाम हो गया हैं।

मंगलवार को लोकसभा में जवाब देते हुए केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने अपराधों की जो सूची पेश की हैं, उससे मध्यप्रदेश शर्मसार हो रहा हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बच्चों से अपराध के मामले में मध्यप्रदेश देश में दूसरे नंबर पर हैं। महिलाओं के साथ हुए अपराध के मामलों में भी मध्यप्रदेश के हालात कुछ इसी तरह हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश में बच्चों पर साल 2014 में 15085, 2015 में 12859 और साल 2016 में प्रोवीजनल डेटा के मुताबिक 13746 अपराध हुए। जो देश में दूसरे सबसे ज्यादा अपराध की श्रेणी में हैं। सूची में मध्यप्रदेश से पहले महाराष्ट्र का नाम हैं। जहां बच्चों पर 2016 में 14559 अपराध हुए जबकि मध्यप्रदेश के बाद तीसरे नंबर पर दिल्ली और चौथे नंबर पर छत्तीसगढ़ का नाम हैं।