Loading...
अभी-अभी:

रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी के एटीएम से 1 लाख 45 हजार रुपए की ठगी 

image

Sep 27, 2017

इंदौर : एटीएम कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के नाम पर रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी के खाते से ठगों नें एक लाख 45 हजार रुपए निकाल लिए। साइबर सेल में शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर रिटायर्ड कर्मचारी नें एसपी ऑफिस में शिकायत की हैं।

सरकारी विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी के साथ बैंक का अधिकारी बनकर बदमाशों ने ठगी की वारदात की हैं। आधार कार्ड से लिंक कराने के नाम पर बदमाशों ने एसबीआई और बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम कार्ड की जानकारी मांगी और ओटीपी नंबर मिलते ही दोनों खाते से 1 लाख 45 हजार रुपए निकाल लिए।

दरअसल 15 सितंबर को प्रकाश जीनवाल नें एमआईजी थाना क्षेत्र के गली नंबर 2 के एसबीआई एटीएम से अपने नाती के कॉलेज की फीस भरने के लिए रुपए निकालने गए थे। इस दौरान वहां पीछे खडे व्यक्ति ने कार्ड एटीएम से लिंक नहीं होने की बात कही।

जिसके बाद बैंक ऑफ इंडिया के खाते से 15 हजार निकाला। साइबर सेल में कार्रवाई नहीं होने के बाद एसपी ऑफिस में पूरे मामले की शिकायत की हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शिकायत मिली हैं, संबंधित अधिकारी को वैधानिक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया हैं।