Loading...
अभी-अभी:

वर्धमान कंपनी के गोदाम लगी आग, 50लाख का बारदाना खाक

image

Mar 20, 2017

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक गोदाम में आग लग गई। घटना अधारताल थाने के रिछाई इलाके की है। यहां बारदाना बनाने वाली वर्धमान कंपनी के गोदाम में आग लग गयी, आग इतनी भीषण थी कि 40 से ज्यादा दमकल की गाड़ियों ने इस पर काबू पाया। आग में 50 लाख से ज्यादा का बारदाना जलकर खाक हो गया। दमकल कर्मियों के मुताबिक अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन उनका कहना है कि आग को अब पूरी तरह से काबू में कर लिया गया है। अाग इतनी भयानक थी कि उस पर काबू पाना कठिन था।