Mar 20, 2017
रांची। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मैच के अंतिम दिन का खेल शुरू हो चुका है।ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 26 रन बना लिए हैं। मैट रैनशॉ सात और कप्तान स्टीवन स्मिथ दो रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 126 रन आगे है। भारत को यह मैच जीतने के लिए आज आठ विकेट की दरकार है। इससे पहले मैच के चौथे दिन चेतेश्वर पुजारा (202) के रिकॉर्ड दोहरे शतक और ऋद्धिमान साहा (117) के शतक से भारत ने तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच पर पकड़ बना ली है। पहली पारी 603/9 के स्कोर पर घोषित करते हुए भारत ने 152 रनों की बढ़त ली। जडेजा 54 रन बनाकर नाबाद रहे। पुजारा ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा दोहरा शतक लगाया जबकि साहा ने तीसरा शतक। दोनों ने 7वें विकेट के लिए रिकॉर्ड 199 रनों की साझेदारी की। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 23 रन पर दो विकेट चटका दिए थे। दोनों विकेट रवींद्र जडेजा ने लिए। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में कप्तान स्मिथ के नाबाद 178 रन की पारी के दम पर 451 रन बनाए थे। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट झटके थे। सीरीज में दोनों टीमों ने 1-1 मैच अपने नाम किया है। पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 333 रनों से जीता था तो दूसरा मैच भारत ने 75 रनों से अपने नाम किया था।