Loading...
अभी-अभी:

शहर में सूदखोरों की दबंगाई, युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास

image

Jan 15, 2018

**नीमच।** शहर में दर्जनों सूदखोर बिना लाइसेंस के धड़ल्ले से ब्याज का धंधा संचालित कर रहे हैं। कई सूदखोर दबंगई के चलते आमजन और किसानों का खून चूसने में लगे हैं। शहर में सूदखोर द्वारा एक युवक को अपनी ब्याज सहित मूल रकम वसूलने के बाद प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है। परेशान होकर युवक ने कीटनाशक पदार्थ पी कर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास भी किया है। **पहले भी आ चुके हैं एेसे मामले...** बता दें कि नीमच में तीन दिन में ये दूसरा मामला है, तीन दिन पहले भी एक किसान नेे सूदखोर से परेशान हो कर जान दे दी थी, पुलिस के द्रारा सूदखोरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने के चलते २०से ३०प्रतिशत के ब्याज पर पैसै लेन देन का धंधा काफी समय से चला आ रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार पीडि़त चेतन शर्मा ने सोमवार को सूदखोर की दबंगई से परेशान होकर जीवन लीला समाप्त करना चाही, जिस पर ब्याज खोर 25 से 40% तक ब्याज लगाते हुए पैसे लौटाने के बाद भी वसूली के लिए दबाव बना रहा था। युवक ने आरोप लगाए हैं, कि आए दिन गुंडों को लेकर युवक के घर पर पहुंचकर दबंगाई दिखाता था। कहीं ना कहीं सूदखोरों के इस आतंक ने प्रशासन को संदेह के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है ,कि किस तरह नीमच जिले में सूदखोर दबंगाई से लोगों से ब्याज वसूल कर रहे हैं, और इन के आतंक से परेशान होकर लोग आत्महत्या करने को मजबूर होते चले जा रहे हैं। युवक को गंभीर घायल अवस्था में उदयपुर के लिए रेफर किया गया है, वहीं बघाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।