Loading...
अभी-अभी:

शहीदी दिवस: बीएसएफ के जवान क्रांतिकारी भगत सिंह के पिस्तौल को करेंगे नये संग्रहालय में प्रदर्शित

image

Mar 23, 2017

इंदौर। शहीद दिवस के 86वें वर्ष के बाद आज बीएसएफ का इंदौर स्थित केंद्रीय आयुध और युद्ध कौशल विद्यालय क्रांतिकारी भगतसिंह की ऐतिहासिक महत्व की पिस्तौल को अपने नये हथियार संग्रहालय में खास तौर प्रदर्शित करने की योजना पर आगे बढ़ रहा है। इस पिस्तौल से ही भगत सिंह ने करीब नौ दशक पहले तत्कालीन ब्रिटिश पुलिस अफसर जेपी सॉन्डर्स की हत्या की थी। 

सीएसडब्ल्यूटी के महानिरीक्षक पंकज गूमर ने बताया कि सांडर्स की हत्या में इस्तेमाल भगतसिंह की पिस्तौल फिलहाल हमारे पुराने शस्त्र संग्रहालय में अन्य हथियारों के साथ प्रदर्शित की गयी है। लेकिन शहीदे..आजम के ऐतिहासिक हथियार को विशेष सम्मान देने के लिये हमारी योजना है कि इसे हमारे नये शस्त्र संग्रहालय में खासतौर पर प्रदर्शित किया जाये। हमारा नये संग्रहालय के अगले दो..तीन महीने में बनकर तैयार होने की उम्मीद है। 

उन्होंने योजना के हवाले से बताया कि बीएसएफ के नये शस्त्र संग्रहालय में भगतसिंह की पिस्तौल को प्रदर्शित करने के साथ शहीदे..आजम की जीवन गाथा भी दर्शायी जायेगी, ताकि आम लोग देश की आजादी में उनके अमूल्य योगदान से अच्छी तरह परिचित हो सकें।