Loading...
अभी-अभी:

नक्सल हिंसा में मारे जा रहे नक्सलियों के बच्चों को मिलेंगी बेहतर शिक्षा

image

Mar 23, 2017

बीजापुर। नक्सल हिंसा में मारे जा रहे बच्चों को अब आर्थिक संकट के कारण पढ़ाई छोड़ने की नौबत नहीं आएगी। बीजापुर के कलेक्टर डॉ. अय्याज तम्बोली के लगातार प्रयास से नक्सल हिंसा से पीड़ित बच्चों को राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान की ओर से आर्थिक सहायता देने वाला बीजापुर प्रदेश का पहला जिला बन गया है। इस योजना के तहत बच्चों को शिक्षा के लिए हर साल 12 से18 हज़ार रूपये दिए जायेंगे। इस योजना के तहत चयनित 133 बच्चों को लेकर बीजापुर कलेक्टर रायपुर के लिए रवाना हो चुके हैं। आज मुख्यमंत्री रमन सिंह इन बच्चों के साथ इस योजना का शुभारम्भ करेंगे।

कलेक्टर डॉ अय्याज़ तम्बोली ने बताया कि नक्सल हिंसा में मारे गए व्यक्तियों के बच्चों के बेहतर शिक्षा और भविष्य की लेकर जिला प्रशासन ने आर्थिक सहायता के लिए भारत सरकार गृह मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान से पहल की थी। परिणाम स्वरूप संस्थान ने बीजापुर जिले के नक्सली हिंसा में पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद देने के लिए तैयार हो गया है। अब तक यह राशि आतंकवाद से ग्रसित राज्यों के प्रभावित और पीड़ितों को प्राप्त होती थी, लेकिन पहली बार देश और प्रदेश में बीजापुर जिले के नक्सल हिंसा से पीड़ित बच्चों को यह राशि दी जा रही है।