Loading...
अभी-अभी:

सत्याग्रह के दूसरे दिन बोले सिंधिया - सरकार को नहीं है किसानों की फ्रिक

image

Jun 15, 2017

भोपाल। किसानों की मौत के बाद कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का 72 घंटे सत्याग्रह धरने का आज दूसरा दिना है।सत्याग्रह के दूसरे दिन पत्रकारों से मुखातिब होते हुए सिंधिया ने कहा कि छल कपट वाली ये सरकार किसानों के नाम पर सरकार बनी लेकिन किसानों की फिक्र नहीं। आंदोलन को लेकर अगली रणनीति पर सिंधिया बोले जब तक किसानों को न्याय नहीं मिल जाता कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा सरकार किसानों के साथ साहूकारों की तरह व्यवहार कर रही है। किसानों, महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को उनके घरों में घुसकर लठों से पीटा यह कैसी सरकार है। बोले में पब्लिक स्कूल में पढ़ा हूं। वहां सिखाया जाता है कठिन से कठिन परिस्थितियों में कैसे काम करना है। हम अच्छी तरह जानते हैं कि इस परिस्थिति से किस तरह निपटा जाए। हमारा आंदोलन किसानों के लिए है न्याय के लिए और हमें पूरा यकीन है कि हम किसानों को उनका न्याय दिलाकर रहेंगे। देखते हैं यह सरकार कब तक किसानों को नजर अंदाज करती रहेगी।