Loading...
अभी-अभी:

सरकार द्वारा स्वीकृत 45 लाख की राशि हो गई लैप्स

image

Jul 21, 2017

भोपाल : बीजेपी के वरिष्ठ विधायक शंकरलाल तिवारी ने सतना के जिला शिक्षा अधिकारी की लाल फीताशाही का मामला सदन में उठाया। प्रश्नकाल के दौरान तिवारी ने मामला उठाते हुए कहा कि सतना में 2014 से सरकारी स्कूलों के छात्र छात्राओॆं को किताबें नहीं दी गई और इस काम के लिए सरकार द्वारा स्वीकृत 45 लाख की राशि लैप्स हो गई।

तिवारी ने कहा कि सरकार तत्काल सतना के जिला शिक्षा अधिकारी को सस्पेंड करे। विधायक गंभीर मामलों में ही विधान सभा में प्रश्न लगाते हैं। इस मामले में स्कूल शिक्षा मंत्री ने शंकरलाल तिवारी को उचित कार्रवाई का भरोसा को दिलाया।