Loading...
अभी-अभी:

मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये बनी पलायन रोकने की टीम ने पकड़ी 17 लडकियां

image

Nov 18, 2018

शिवराम बर्मन : डिण्डोरी में पलायन रोकने के लिये बनाई गई टीम के द्वारा बस स्टैंड में देर रात एक बस में 17 लडकियो को एक महिला मजदुरी करने के लिए अहमदाबाद ले जा रही थी। कोतवाली पुलिस के सतेंद्र डेहरिया व जिला पंचायत के अधिकारी आनंद मोर्य को सूचना प्राप्त हुई कि करंजिया के पाटनगढ़ से कुछ लडकियो को एक महिला बाहर ले जा रही है।

डिण्डोरी बस स्टैंड में बस की सर्चिंग की गई जिसमें 5 लडकियां नाबालिग व 12 लड़कियां बालिग पाई गई । जिन्हें कोतवाली थाना ले जाया गया जंहा लड़कियों ने बताया कि हम लोग मजदुरी करने जा रहे है तो वही जो महिला ले जा रही थी वो बता रही कि खेल कूद के लिए ले जा रहे है जिस पर शक होने पर कोतवाली पुलिस ने पूछताछ के लिए बैठाया। सभी नावालिग लड़कियों बाल संरचन को सौप दिया गया बाल संरचन अधिनियम के तहत जाच कर कार्यवाही की गई वही सभी लड़कियों के परिजनों को इत्तला दे दी गई जिन्हें परिजनो के सुपर्द किया जाएगा। इसके पहले भी लड़कियों की तस्करी जिले में की जा चुकी है और आरोपियों को पुलिस पकड़ चुकी थी।