Loading...
अभी-अभी:

कैलारस जनपद पंचायत के अंतर्गत 4 गाँवों में बारिश के चलते नष्ट हुए घर

image

Sep 11, 2018

ऋषिकेश शर्मा : कैलारस जनपद पंचायत के 4 गाँवों में लगभग एक दर्जन मकान लगातार हो रही बारिश के चलते नष्ट हो गये हैं। ये मकान घुमक्कड़ जाति, सपेरा जाति व अन्य जातियों एबं गरीब लोगों के कच्चे व पक्के मकान गिर चुके हैंलेकिन प्रशासन का कोई अधिकारी इनको देखने तक नहीं पहुंचा है। आज जनपद अध्यक्ष सोहन लाल धाकड़ अपने जनपद CEO अजय वर्मा एबं अन्य सरकारी स्टाफ को साथ लेकर घटना स्थल पर पहुंचे और मौके पर ही पीड़ितों के लिए प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने के लिये पंचनामा एबं नोटसीट तैयार करबाई और मकान बनबाने का प्रस्ताव कलेक्टर मुरैना भरत यादव के समक्ष रखने स्वयं जनपद अध्यक्ष आज ही कलेक्टर से मिलेंगे।

आज जनप्रतिनिधियों ने भी माना कि बर्षा के समय आपदाओं की तैयारियां नहीं की गई थीं। इसीलिए आज यह दिन देखने को मिला है। कैलारस क्षेत्र में आंतरी गाँव, गुलपुरा गाँव, बैरई गाँव आदि गाँव के एक दर्जन लोग बेघर हो गए हैं। अभी कोई ब्यवस्था नही की गई है। जनपद अध्यक्ष ने ही अपने स्तर पर जो मदद हो सकती है।वह भरोशा पीड़ितों को दिलाया है।