Oct 30, 2018
विनोद शर्मा : ग्वालियर में आधा सैकड़ा फर्जी छात्रों का एडमिशन दिखाकर 32 लाख रुपए की छात्रवृत्ति हडपने का मामला सामने आया है ।मुरार पुलिस ने इस मामले मे जांच के बाद छात्रवृत्ति घोटाले में 4 अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। जिनमें कॉलेज के प्रचार्य, संचालकगण सहित 20 से अधिक लोगों पर धोखाधड़ी, कूट रचना का मामला दर्ज किया गया है।जिन लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उसमे मुरार के खुरैरी गांव स्थित वीआईपीएस कॉलेज के प्रचार्य एवं संचालकगण, एलएसपी कॉलेज से छात्रवृत्ति मामले में नोडल अधिकारी पीडी शाक्य, आदिम जाति कल्याण कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी, यूनियन बैंक, बीओआई बैंक, एसबीआई बैंक शाखा करहिया के कर्मचारी शामिल है।
बताया जाता है कि अप्रैल से जून 2015 के बीच वीआईपीएस कॉलेज के संचालकों ने कुछ फर्जी नामों को अपने यहां एडमिशन दिखाया। इसके बाद जिनके नाम एडमिशन में दिखाए उनके दूसरे नामों से बैंक में खाते खोले। बैंक प्रबंधन ने केवायसी नहीं मांगा, न ही वैरीफिकेशन व जांच की और खाते खोल दिए। इसके बाद इन छात्रों के नामों पर छात्रवृत्ति का दावा पेश किया। आदिम जाति कल्याण कार्यालय के अफसर व कर्मचारियों ने बिना जांच के दावा स्वीकार कर प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया। छात्रवृत्ति में मुरार सर्कल एसएलपी कॉलेज में छात्रवृत्ति के नोडल अधिकारी व असिस्टेंड प्रोफेसर पीडी शाक्य ने बिना जांच के प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया। जिसके बाद 32 लाख रुपए की छात्रवृत्ति हो गई।पुलिस का कहना है कि आरोपियो को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।