Loading...
अभी-अभी:

भवरकुआँ पुलिस ने 3 आरोपियों से जब्त किए 1 करोड़ रुपये के पुराने नोट

image

Aug 17, 2018

सन्दीप मिश्रा : भवरकुआँ पुलिस ने तीन लोगों को पकड़कर उसके कब्जे से 1 करोड़ रुपये के पुराने नोट बरामद किए है। आरोपियो के कब्जे से 83 लाख के एक एक हजार के नोट ओर 17 लाख के 500-500 के पुराने नोट मिले है। नोट कहां से लाये गए थे इनकी जांच पड़ताल जारी है।

हजार और पांच सौ के नोट बंद हुए करीब 20 महीने का समय बीत चुका है लेकिन इन्हें बदलवाने वाले एजेंट आज भी सक्रिय है। ताजा मामला इंदौर के भवरकुआँ क्षेत्र का है।  भवरकुंआ पुलिस ने तीन व्यक्तियों को पकड़ा जिनके पास से एक बड़े बेग से एक करोड़ रुपये के पुराने नोट मिले है। पकड़ाए आरोपी हबीब खान पिता गुलाब खान निवासी अहमदाबाद, सैयद इमरान पिता अब्दुल गनी निवासी सूरत ओर सैयद सोयाब निवासी भुसावल है। आरोपी औरंगाबाद से एक करोड़ रुपए लाकर सूरत डिलीवरी देने जा रहे थे । जिसमे 1000 के 8300000 नोट और 500 के 1700000 नोट जप्त हुए हैं ।

बताया जा रहा है कि खंडवा एटीएस को लंबे से समय से इस गिरोह की तलाश थी । फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपीयो को अपने शिकंजे में लिया है। अब पुलिस द्वारा तीनो से पूछताछ चल रही है।