Loading...
अभी-अभी:

बिजली पोल लगाने व अवैध कब्जा हटाने को लेकर दो परिवारों के बीच विवाद, 5 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज

image

Aug 17, 2018

सुशील सलाम - परलकोट क्षेत्र के ग्राम पीव्ही 44 में बिजली पोल लगाने व अवैध कब्जा हटाने को लेकर हुए विवाद के बाद एक परिवार ने दूसरे परिवार के सदस्यों की पिटाई कर दी पुलिस में शिकायत के बाद मारपीट करने वाले गिरफ्तार हुए तथा जमानत पर छुटने के बाद दोबारा गांव पहुंच रिर्पोट लिखाने वाले परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं इससे गुस्साए गांव के 100 से ज्यादा ग्रामीण बरसते पानी में शिकायत करने एसपी ऑफिस पहुंचे थे।

पीड़ित परिवार की शिकायत है कि जमानत से छूटने के बाद पांचों आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि धमकी मिलने के बाद वे दहशत में हैं ग्रामीणों ने बताया गांव में सिंगल बत्ती कनेक्शन के लिए ठेकेदार बिजली खंभे लगा रहे हैं गांव में सुमंत दत्ता के घर के पास बिजली पोल लगना है लेकिन उक्त परिवार ने घर के पास जमीन पर कब्जा कर लिया है मंडल परिवार ने बिजली पोल लगाने व कब्जा हटाने कहा तो दोनों में विवाद हो गया।

ग्रामीणों के हस्तक्षेप से दोनों पक्षो में सुलह भी हो गई इसके अगले दिन 2 अगस्त की रात सुमंत दत्ता पिता सुशंत, निमई पिता सृजन, सुपेंद्र पिता सृजन, विक्की व उसका भाई विशाल मंडल परिवार के घर पहुंचे और बीणा मंडल के साथ उसके पुत्र विप्लव, दीपक, बहू श्यामली के साथ जमकर मारपीट की 4 वर्षीय विश्वजीत को भी नहीं बख्शा और उसे भी लात से मारा पांचों आरोपियो के खिलाफ पखांजूर पुलिस ने मामला दर्ज किया पांचों आरोपी जमानत से छुटकर बाहर आ गए हैं।