Loading...
अभी-अभी:

भिंड जिले में फर्जी मतदाताओं का मामला सामने, हेमंत कटारे ने लगाया आरोप

image

Nov 8, 2018

गिर्राज बौहरे : भिंड जिले में फर्जी मतदाताओं का मामला एक बार फिर से सामने आया है और इस बार इस फर्जी मतदाताओं के मामले को सामने लाए हैं अटेर के विधायक हेमंत कटारे। हेमंत कटारे अटेर से कांग्रेस से विधानसभा अटेर के प्रत्याशी हैं श्री कटारे ने निर्वाचन आयोग को शिकायत की है कि अटेर क्षेत्र के ज्ञानपुरा गांव में बड़ी संख्या में ऐसे मतदाता है जिनके नाम न केवल ज्ञानपुरा बल्कि भिंड नगरीय क्षेत्र में भी दर्ज है ऐसे 35 मतदाताओं की एक सूची जिनके दोहरे नाम अलग अलग मतदाता सूचियों में दर्ज हैं विधायक कटारे के द्वारा चुनाव आयोग को सूची सौंपी गई है और शिकायत में कार्यवाही की मांग की गई है।

श्री कटारे का आरोप है कि ज्ञानपुरा भाजपा के अटेर से प्रत्याशी अरविंद भदौरिया का गांव है और उनके ही द्वारा यह फर्जीवाड़ा सरकारी कर्मचारियों को दबाव में लेकर किया गया है इसमें न केवल यह नाम कटने चाहिए बल्कि संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों पर कठोर और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। अब देखना यह है कि आने वाले समय में चुनाव आयोग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है ।ज्ञात हो कि लहार से कोंग्रेस विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह ने भी पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के मतदाता लहार विधानसभा में होने की शिकायत की थी जिस शिकायत पर पूर्व कलेक्टर आशीष गुप्ता को चुनाव आयोग के द्वारा हटाकर कलेक्टर धनराजू एस भिंड में पदस्थ किया गया है।