Loading...
अभी-अभी:

प्रत्याशी से घूस लेने के आरोप में कलेक्टर कार्यालय का लिपि​क हुआ निलंबित

image

Nov 10, 2018

अरविंद दुबे : जबलपुर जिला निर्वाचन अधिकारी छवि भारद्वाज ने नामांकन पत्र जमा करने के दौरान एक प्रत्याशी से घूस लेने के आरोप में कलेक्टर कार्यालय के एक लिपिक को निलंबित कर दिया है वहीं उसका सहयोग करने वाले दूसरे लिपिक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय में पश्चिम क्षेत्र की विधानसभा के प्रत्याशियों का नामांकन पत्र जमा किया जा रहा था उस वक्त भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हरेंद्रजीत सिंग बब्बू ने अपना फ़ार्म जमा किया और दस हजार रुपये जमानत राशि भी जमा की।

इस राशि को जमा कर रहे लिपिक भारत सिंह राठौर ने बब्बू से एक हजार रुपये अतिरिक्त मांगे, जिस पर हरेंद्रजीत सिंग बब्बू ने उसे एक हजार रुपये बतौर घूस दे दिए। यहाँ पूरी वारदात निर्वाचन आयोग के द्वारा की जा रही वीडियोग्राफी में दर्ज हो गयी। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जब जिला निर्वाचन अधिकारी छबि भारद्वाज सभी निर्वाचन कक्षों की विडियोग्राफी चेक कर रही थीं तब घूस की इस वारदात का खुलासा हुआ। जिसमे लिपिक राठौर के द्वारा पैसे माँगने की आवाज भी सुनायी दे रही थी। 

जिला निर्वाचन अधिकारी छबि भारद्वाज ने तुरंत प्रभाव से लिपिक भारत सिंह राठौर को निलंबित कर दिया और इस वारदात में सहयोग करने वाले लिपिक तपन मोदी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। इस आदेश के जारी होने के बाद पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में हड़कंप का माहौल है।