Loading...
अभी-अभी:

बडनगर अवैध रेत उत्खनन पर कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई

image

Jan 30, 2019

विजय नीमा : बड़नगर अवैध उत्खनन का मामला पूरे प्रदेश में छाया हुआ है इस पर प्रशासन ने कई बार कार्यवाही भी की है तो कई जगहों पर अवैध उत्खनन करने वाले रेत माफियाओं द्वारा शासन की कार्रवाई में बाधा डालते हुए उन पर प्राणघातक हमला भी कर देते हैं, फिर भी शासन के नुमाइंदे अपनी जान की परवाह न करते हुए अवैध रेत माफियाओं पर कार्यवाही करते हैं ऐसा ही एक मामला कंबोडिया डैम के पास बड़वाई गांव में देखने को मिला जहां पर राजस्व विभाग खनिज विभाग एवं पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गंभीर नदी के किनारे पर बड़े पैमाने पर अवैध रेत उत्खनन का पर्दाफाश किया है।

इस संबंध में नायब तहसीलदार मनोहर वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मौके से 3 जेसीबी मशीन, दो ट्रैक्टर ट्राली सहित, दो नाव जनरेटर से चलने वाली, एक लावारिस अवस्था में पड़ी पल्सर मोटरसाइकिल जप्त की है आगे श्री वर्मा ने बताया कि जब टीम मौके पर पहुंची तो वहां जनरेटर से चलने वाली पांच नाव  थी परंतु कार्यवाही के दौरान कुछ लोग छोटी-छोटी नाव से नदी के दूसरे किनारे से आए और 3 नाव को ले जाकर बीच नदी में डुबो दिया अब देखना यह होगा कि अवैध उत्खनन पर की जा रही कार्रवाई इसी प्रकार जारी रहती है या फिर कुछ कार्रवाई के बाद अवैध उत्खनन वापिस चालू हो जाता है।

लेकिन प्रशासन को इस ओर जरूर विचार करना चाहिए बड़ी-बड़ी नावे नदी में बिना किसी क्रेन मशीन के बिना किसी की सहायता की नहीं डाली जा सकती इतना कुछ होने के बावजूद  प्रशासन को इतना बड़े उत्खनन के बारे में खबर नहीं रहती है यह बात कुछ हजम नहीं होती अब देखना है कि प्रशासन आगे अवैध उत्खनन पर कितनी सक्रियता से काम करता है।