Loading...
अभी-अभी:

कैबिनेट मंत्री इमरती देवी के शपथ पत्र निकले झूठे, शैक्षणिक योग्यता पर उठे सवाल

image

Jan 30, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार की कैबिनेट मंत्री इमरती देवी की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही है। इस कड़ी में अब इमरती की नई मुसीबत उनके द्वारा जो शपथ पत्र 2008 से लेकर 2013 और 2018 के विधानसभा चुनाव में लड़ते समय ग्वालियर के जिला निर्वाचन आधिकारी के सामने पेश किए गए है, उन्हें अब शिकायतकर्ता एडवोकेट ने आरटीआई के जरिए मांगा है। वकील के मुताबिक उसने चुनाव आयोग की साइड से इमरती देवी के 2013 और 2018 के शपथ पत्र हासिल किए है। जिसमें उन्होनें अपने आपको भिंड जिले के एक स्कूल से इंटर पास कराना बताया है। जबकि शिकायतकर्ता का दावा है कि 2008 के विधानसभा चुनाव में इमारती देवी ने ग्वालियर जिले के भितरवार से अपने आपको 12 वीं पास बताया है। ऐसे मेें उनके शपथ पत्र झूठे है। 

बहरहाल इमरती की शैक्षणिक योग्यता को लेकर चुनाव आयोग, राज्यपाल और सीए से भी शिकायत की जा चुकी है। बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर इमरती देवी सीएम का संदेश पढ़ ही नही पाई थीं। दो लाइन में उच्चारण की आठ गलतियां होने के बाद इमरती ने सीएम का संदेश कलेक्टर से पढ़वाया था। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर ये वीडियो जबरजस्त वायरल भी हुआ था।