Loading...
अभी-अभी:

छात्रावास अधीक्षिका के खिलाफ ग्रामीणों ने की शिकायत, एडमिशन देने के एवज में जबरन वसूले जा रहे पैसे

image

Apr 4, 2019

विजय शर्मा : हिंगवा के शासकीय बालिका छात्रावास अधीक्षिका के खिलाफ शिकायत करने के लिए ग्रामीण पहुंचे सेंधवा एसडीएम के पास, ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर अधीक्षिका पर पैसे लेने का आरोप लगाया है। साथ ही  हॉस्टल में हो रही अनियमितताओं की शिकायत भी की।

ग्रामीणों के अनुसार हॉस्टल अधीक्षक का लक्ष्मी ने अलग अलग पलकों से शासकीय बालिका छात्रावास हिंगवा में बच्चों को एडमिशन देने के एवज में 5 से 6 हजार रुपए वसूल किए। अब पुनः परीक्षा के समय में और 5000 बच्चों को पढ़ाने के एवज में मांग रही है।

छात्रावास की बालिकाओं ने बताया कि हॉस्टल अधीक्षक हमें खाने में अधिकतर दलिया और चावल देती है कभी कभार एकमात्र रोटी बच्चों को दे देती है जिससे हम भूखे रहते हैं। हम भूखे रहने की शिकायत करते हैं तो मैडम हमें चिल्लाती है वहीं एसडीएम महोदय ने ज्ञापन लेकर जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।