Loading...
अभी-अभी:

जिला प्रशासन ने मनाया मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस, स्कूली छात्रों ने की मनमोहक प्रस्तुतियां

image

Nov 1, 2018

गणेश विश्वकर्मा : 1 नवम्बर 1956 को मध्यप्रदेश की स्थापना की गई जिसके उपलक्ष्य में 1 नवंबर को मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के रूप मनाया जाता है। इसी कड़ी में आज पूरे मध्यप्रदेश सहित पन्ना में भी जिला प्रशासन की तरफ से स्थापना दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया।

इस कार्यक्रम में सभी स्कूली छात्र छात्राओं ने सास्कृतिक कार्यक्रमों मे भाग लिया और जिले के सभी अधिकारी कर्मचारी कार्यक्रम में शामिल हुए ध्वजा रोहण के बाद मध्यप्रदेश का गायन किया गया। आज के इस स्थापना दिवश पर जिला प्रशासन ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम स्थल पर मतदाता सेल्फी पॉइंट बनाया गया महिलाओ, दिव्यांगो और बुजुर्गों के लिए मतदान केन्द्रों में किस तरह से व्यवस्था की गई है इसको आज स्थापना दिवस पर स्कूली बच्चो के कार्यक्रम के माध्यम से प्रदर्शित किया जो की इस पूरे कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र बना रहा 

VVPAT मशीन का प्रदर्शन भी प्रदर्शनी लगाकर किया गया। ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने के लिए जिला प्रशासन लगातार कार्यक्रमों के माध्यम से लोगो को जागरूक करने के लिए प्रयाश कर रहा है।