Loading...
अभी-अभी:

स्वच्छता मिशन के तहत बनाए जा रहे शौचालयों के निर्माण में बड़े घोटाले की आशंका

image

Sep 20, 2018

धर्मेंद्र शर्मा : ग्वालियर जिले में स्वच्छता मिशन के तहत बनाए जा रहे शौचालयों के निर्माण में बड़े घोटाले की आशंका जाहिर की गई है। आरटीआई एक्टिविस्ट करन सिंह ने आरोप लगाया है कि उनकी शिकायत पर ग्राम पंचायत उम्मेद गढ़ में करीब ढाई सौ शौचालयों के निर्माण में उनकी शिकायत सही निकली लेकिन इस ग्राम पंचायत में साढे तीन सौ शौचालय का निर्माण स्वच्छता मिशन के तहत हुआ है। जिसमें बड़ा घोटाला किया गया है। 

आवेदन में कहा गया है कि कई सरकारी कर्मचारियों को हितग्राही बनाया गया है वही एक ही परिवार के कई सदस्यों के नाम हितग्राहियों के रूप में दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा जिले की दूसरी ग्राम पंचायतों में भी सब्सिडीवाले शौचालयों के निर्माण में काफी अनियमितता बरती गई है। इससे पहले लोकायुक्त पुलिस ने उम्मेद गढ़ ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव ग्राम सहायक और जनपद सीईओ के खिलाफ मामला दर्ज किया था। 

आरटीआई कार्यकर्ता करन सिंह ने कलेक्टर को एक नया आवेदन देकर दूसरी ग्राम पंचायतों में शौचालयों के निर्माण में जांच की मांग की गई है। जिला पंचायत सीईओ का कहना है कि नए आवेदन में उठाए गए बिंदुओं को लेकर जांच अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं और उनसे दूसरे शौचालयों के बारे में जानकारी तलब की गई है यदि इसमें किसी की गड़बड़ी पाई जाएगी तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।