Loading...
अभी-अभी:

लाइसेंसी हथियार थानों में जमा करने की समय सीमा खत्म, 29000 हथियार हुए जमा

image

Oct 27, 2018

विनोद शर्मा : आचार संहिता के कारण लाइसेंसी हथियार पुलिस लाइन व थानों में जमा करने के लिए दी गई 20 दिन की समय सीमा खत्म हो गई। शुक्रवार शाम तक 29700 हथियारो मे  से 29000 हथियार जमा हो गए थे। शेष हथियार जमा किए जा रहे थे। इस दौरान कलेक्टर के पास 140 ऐसे आवेदन पहुंचे, जिनमें आवेदक अलग-अलग कारणों से लाइसेंसी हथियार घर में ही रखना चाहते हैं। 

इनमें से 35 आवेदकों के कारण कलेक्टर ने जायज मानते हुए उन्हें हथियार घर में ही रखने की मंजूरी दे दी। इनमें पूर्व दस्यु मलखान सिंह के अलावा बैंकर्स, पेट्रोल पंप संचालक, बड़े कारोबारी शामिल हैं। चेंबर ने भी 30 कारोबारियों की सूची भेजी थी, इनको लेकर एसपी ने अपनी रिपोर्ट कलेक्टर के पास भेजी पर इस सूची पर निर्णय नहीं हो सका। कलेक्टर का कहना है कि  जिन्होंने हथियार जमा नहीं किए हैं, उनके लिए एसपी रिपोर्ट देंगे। 

यदि उनकी तरफ से डेट बढ़ाने का प्रस्ताव आता है तो वे डेट बढ़ा देंगे अन्यथा बाकी रहे लाइसेंस निरस्त भी किए जा सकते हैं। वहीं एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि हथियार जमा करने की तिथि बढ़ाने के लिए मेरी ओर से अनुशंसा नहीं की जाएगी।और जिन्होने जमा नही किए है उनके हथियारो के लायसेंस निरस्त किए जा रहे है।