Loading...
अभी-अभी:

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तहसील कार्यालय परसवाड़ा में अधिकारियों की हुई बैठक

image

Sep 16, 2018

राज बिसेन : तहसील कार्यालय परसवाड़ा में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में पुलिस व राजस्व अधिकारियों की संयुक्त बैठक द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 110 परसवाड़ा के अंतर्गत संवेदनशील मतदान केंद्रों की समीक्षा की गई।

इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नक्सल प्रभावित व विवादित ग्रामों के पुराने रिकॉर्ड पर आधारित जानकारी लेकर निर्धारण किया गया तथा धारा 107 और धारा 116 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की समीक्षा की गई, साथ ही आगामी निर्वाचन को सुचारू रूप से संपन्न और सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजामात रखने हेतु बैठक में चर्चा की गई, इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निर्वाचन संबंधी कानून व्यवस्था को चाक चौबन्ध रखने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

इस दौरान एसडीएम किरनापुर राजेंद्र पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर, एसडीओपी लेखराम सिंह,  परसवाड़ा तहसीलदार संजय नागवंशी, परसवाड़ा थाना प्रभारी रोहित यादव, चांगोटोला थाना प्रभारी शिवराज  चौहान, बैहर एसआई मानस त्रिवेदी, थाना प्रभारी लामता आदित्य सेन आदि की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई।