Loading...
अभी-अभी:

मंत्री पटवारी ने किसान सम्मान समारोह में सम्मान-पत्र किये वितरित

image

Mar 7, 2020

उज्जैन जिले के तराना में 'जय किसान फसल ऋण माफी'' योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में 62 हजार से अधिक किसानों के 211 करोड़ 30 लाख रुपये के फसल ऋण माफ किये गये हैं। उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने शनिवार को आयोजित किसान सम्मान समारोह में किसानों को सम्मान-पत्र वितरित किये।

किसान सम्मान समारोह
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री पटवारी ने किसान सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में आये किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कमल नाथ प्रदेश के किसानों के हित-संरक्षण के लिये लगातार काम कर रहे हैं। वे प्रदेश को समृद्ध बनाने के लिये प्रतिबद्ध हैं। मंत्री पटवारी ने कहा कि जन-प्रतिनिधियों में आमजन के लिये काम करने की दृढ़ इच्छा-शक्ति ही क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी।

'जय किसान फसल ऋण माफी'' योजना
समारोह में विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने शपथ ग्रहण करने के तुरंत बाद 'जय किसान फसल ऋण माफी'' योजना के अंतर्गत किसानों के फसल ऋण माफ करने के लिये काम शुरू कर दिया। तराना विधायक श्री महेश परमार ने कहा कि फसल ऋण माफी के अलावा तराना विधानसभा क्षेत्र में अब तक 200 करोड़ रुपये के विकास कार्य कराये गये। समारोह में जिला पंचायत अध्ययक्ष करण कुमारिया तथा अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।