Loading...

प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने नहीं निभाई अपनी जिम्मेदारी, इसी कारण हुई बीजेपी की हार : अनूप मिश्रा

image

Dec 17, 2018

विनोद शर्मा : मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अब हार के बाद बीजेपी के नेताओं का गुबार बाहर आने लगा है इसी कड़ी में मुरैना जिले के सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के भांजे अनूप मिश्रा भी जमकर पार्टी के ही लोगों के खिलाफ बोले हैं। अनूप मिश्रा ने सीधे और साफ लफ्जों में कहा है कि प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाई है उनका मैजिक उनके गृह जिले को छोड़ो खुद की विधानसभा में नही चला है। जिसके कारण बीजेपी के प्रत्याशीयों को बुरी हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही अनूप मिश्रा ने अपनी हार को लेकर भी कहा कि यह हार उनकी अकेली की नहीं है, बल्कि पूरी बीजेपी की है। 

वहीं अनूप मिश्रा ने कहा कि एक तरफ जहां बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह हार के बाद अपने इस्तीफा की पेशकश राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को करते हैं लेकिन ग्वालियर चंबल संभाग के किसी भी जिलाध्यक्ष ने हार की जिम्मेदारी नहीं ली है। साथ ही ये भी कहा कि पार्टी के अंदर जाति के क्षत्रप पैदा हो गए थे। जिन्होंने वोटों के नाम पर जातियों का सौदा करने लगे। इसलिए पार्टी को पूरी हार का सामना करना पड़ा है।

बता दें बीजेपी के अनूप मिश्रा ग्वालियर जिले के भितरवार विधानसभा से प्रत्याशी थे जहां उन्हें कांग्रेस के लाखन सिंह के सामने बुरी तरह से हरा का सामना करना पड़ा है। अब अनूप मिश्रा कह रहे है कि वह भले ही हार गए हो लेकिन उस क्षेत्र में लोगों की सेवा करने के लिए हमेशा मौजूद रहेंगे वैसे अनूप मिश्रा अकेले नहीं हैं, जिन्होंने ग्वालियर संभाग में पार्टी के नेताओं पर सवालिया निशान लगाए हो। इससे पहले उच्च शिक्षा मंत्री रहे जयभान सिंह पवैया ने भी अपनी हार के बाद ग्वालियर के बीजेपी के बड़े नेताओं पर निशाना साधा था। उसके बाद से लगातार बीजेपी के हारे प्रत्यशियों का गुबार बाहर निकलकर सामने आने लगा है।